अररिया, सितम्बर 16 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। मंगलवार 16 सितंबर को शिल्पकारों के इष्टदेव भगवान विश्वकर्मा की पूजा शहर के कई कल-कारखानों के साथ आईटीसी फैक्ट्री और कस्तूरबा वॉटर वर्क्स में धूम-घाम से मनाया गया। कस्तूरबा वॉटर वर्क्स के कर्मचारीयों ने पूजा को लेकर विशेष तैयारीयां कर रखी है। वहां लगातार 116 वर्ष से प्रतिमा स्थापना कर पूजा की जाती है, जिसमें कर्मचारीयों का संपूर्ण सहयोग बना रहता है। इसके साथ शहर के सितारिया पैट्रोल पंप के समीप ड्राईवर एकता संघ के सदस्यों ने भव्य पंडाल निर्माण करने के साथ विश्वकर्मा पूजा की विशेष तैयारियां कर रखी है। तथा कई जगह भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...