पीलीभीत, सितम्बर 17 -- बीसलपुर। तहसील कार्यालय पर उस समय हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ जब करणी सेना ने एसडीएम की गाड़ी को घेर लिया और आगे जाने से रोक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने करणी सेना नेता समेत पांच को हिरासत में ले लिया। बाद में बड़ी संख्या में समर्थक कोतवाली पहुंच गए और पुलिस ने पांचों को रिहा कर दिया। हालांकि यह मामला पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। बीसलपुर तहसील कार्यालय पर गांव पुरैना के ग्रामीण बड़ी संख्या में जा धमके ग्रामीणों ने बाढ़ में किसानों की फसलें बर्बाद होने पर उन्हें मुआवजा दिए जाने, बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री की किट दिए जाने की मांग को लेकर धरना दिया। तहसील गेट पर जमकर हंगामा किया। जब एसडीएम अपने कार्यालय से बाहर आकर गाड़ी पर बैठकर जाने लगे। इसी दौरान करणी सेना के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह चौहान जो तहसील परिसर में वकालत...