वाराणसी, दिसम्बर 21 -- वाराणसी। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह को फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पांडेयपुर की पार्वती नगर कॉलोनी निवासी अलोक ने पुलिस को बताया कि ईडब्ल्यूएस (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन) को लेकर उन्होंने डीएम को ज्ञापन दिया था। बताया है कि 19 दिसंबर को वह प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी के साथ डीएम से मिलकर ईडब्ल्यूएस मुद्दे पर ज्ञापन देने पहुंचे थे। इसी को लेकर अगले दिन 20 दिसंबर की सुबह 9:29 बजे अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को आजमगढ़ के पल्हना भाजपा मंडल का अध्यक्ष विक्रांत सिंह बताया। उसने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपमानजनक टिप्पणी करने, मनगढ़ंत आरोप लगाने का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्ता...