मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के मड़वन मुसहर टोला में सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर 18 लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। वहीं, एक तस्कर भाग गया। थानेदार रामकृष्ण परमहंस के बयान पर गिरफ्तार पानापुर करियात थाना क्षेत्र के बगाही निवासी सहदेव महतो, रक्सा दक्षिण टोला निवासी देवेंद्र महतो व पारू थाना क्षेत्र के फतेहाबाद निवासी रामबाबू महतो एवं फरार तस्कर मड़वन मुसहर टोला निवासी मुकेश मांझी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थानेदार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुकेश मांझी के घर के बगल में जलावन में देसी शराब छुपाकर रखी गई है। इसके बाद छापेमारी की गई। गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...