मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मड़वन, एक संवाददाता। एनएच-722 रेवा रोड में करजा थाना क्षेत्र के नरहरसराय के समीप मंगलवार अहले सुबह करीब चार बजे कदाने नदी पुल की रेलिंग तोड़कर एक कंटेनर नदी में जा गिरा। हालांकि, इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। आसपास के लोगों ने चालक को झपकी आने से हादसा होने की आशंका जताई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दूध ढोने वाला खाली कंटेनर सरैया की ओर से मुजफ्फरपुर की तरफ आ रहा था। इस दौरान चालक ने अपना संतुलन खो दिया व कंटेनर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। हादसे के बाद कंटेनर का चालक व खलासी मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची करजा पुलिस ने क्रेन की मदद से कंटेनर को बाहर निकलवा जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि कंटेनर को जब्त कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।...