मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाने के बथनाराम से करजा पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दिनेश सिंह व उसके पुत्र साहिल कुमार को गिरफ्तार किया है। दिनेश सिंह ने चोरी में शामिल गोरियारा निवासी रोशन कुमार का नाम बताया है। 26 मार्च को बथनाराम निवासी विकास कुमार सिंह व सात जून को चंद्रभूषण सिंह के घर से लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली गई थी। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली की दिनेश सिंह चोरी का सामान बेचने की फिराक में है। इसके बाद करजा पुलिस ने छापेमारी कर दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...