प्रयागराज, सितम्बर 23 -- करछना थाना क्षेत्र के जगौती भटेरवा गांव में सोमवार की देर रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। चर्चा है कि युवक एक महिला से मिलने पहुंचा था। मृतक के पिता ने पुरानी रंजिश के तहत घर में बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए छह आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घूरपुर थानाक्षेत्र के पहलू का पूरा निवासी सालिकराम पटेल का बेटा 21 वर्षीय दिवाकर पटेल जेसीबी चालक था। वह सोमवार की रात अपने ननिहाल जगौती भटेरवा गया था। पुलिस के अनुसार, वह रात में पड़ोसी राममूर्ति के घर एक महिला से मोबाइल पर बात करने के बाद मिलने गया। जहां राममूर्ति, उसके बेटे धर्मेंद्र, नरेंद्र व वीरेंद्र के अलावा संतोष व विमल पटेल ने लाठी डंडे से उसे पीटा। इसके बाद धर्मेंद्र ने ही डायल 11...