गंगापार, जनवरी 24 -- कुलमई नचकोल के पूरा निवासी ओम प्रकाश मिश्र तथा बसहवा का पूरा कुलमई निवासी जगदीश पांडेय के खेतों में लगे सबमर्सिबल पंप अज्ञात चोर रात के समय खोल ले गए। सुबह खेत पहुंचे किसानों को चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने करछना थाने पर सूचना दी। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के किसानों में भय का माहौल है। पीड़ित किसानों ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।थाना प्रभारी करछना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...