बदायूं, जुलाई 11 -- बीती शाम सड़क हादसे में करखेड़ी गांव के चार लोगों मौत के बाद शुक्रवार सुबह उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। गमगीन माहौल में एक साथ चार अर्थी उठाने से हर आंख नम थी। दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत ने गांव के चार घरों के चिराग बुझा दिए। एक ही खानदान और मीणा जाति के चार लोगों की मौत से गांव में ऐसा मातम पसरा कि कहीं कोई चूल्हा नहीं जला। हर गली, हर मोड़, हर दहलीज पर बस एक ही बात हो रही थी इतना बड़ा हादसा वो भी एक साथ। आधी रात बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद चारों शव परिजनों को सौंप दिये गये। शुक्रवार सुबह चारों का एक ही खेत में अलग अलग चिता बनाकर उनका दाह संस्कार किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, रिश्तेदार मौजूद रहे। आधी रात के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचे तो परिजनों ने चीत्कार मच गई। म...