धनबाद, जून 6 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता दवा व्यवसायियों ने गुरुवार को करकेंद नेहरू उद्यान में पौधारोपण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीटा के महासचिव राजीव शर्मा थे। उन्होंने पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की और लोगों से पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। दवा व्यापारियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और दर्जनों पौधे लगाकर आने वाली पीढ़ियों को हरा-भरा वातावरण देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में दवा व्यापार संघ के पदाधिकारी सहित कई लोग शामिल थे। सभी ने पर्यावरण के महत्व और जागरुकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया। कहा कि एक वृक्ष, सौ जीवन के संदेश को अपनाते हुए यह पहल समाज में प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...