रांची, जनवरी 14 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के पुंडिदिरी करकरी नदी तट पर मकर संक्रांति के मौके पर बुधवार को टुसू मेले का आयोजन किया गया। इस मेले पर जगह-जगह से टुसू चौड़ल मेले में लाया गया था। मेला कमेटी की ओर से आकर्षक टुसू को पुरस्कार प्रदान किया गया। टुसू मेले में बुगी-बूगी डांस का आयोजन किया गया था। मेले को सफल बनाने में सुबोध कुंडू, अनुज कसेरा, बहादुर कसेरा, उत्तम कसेरा और विनीत सिंह, आदि का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...