बुलंदशहर, जुलाई 9 -- क्षेत्र के गांव बड़खेड़ा में करंट लगने से सात माह के मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बिना किसी कार्रवाई के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बड़खेड़ा निवासी सोनू गुजरात में काम करता है। उसकी पत्नी सुनीता अपने बच्चों के साथ गांव में रहती हैं। बुधवार की सुबह सुनीता घर में काम रही थी। उसका सात माह का बेटा निर्वेश पास में बैठा था। निर्वेश किसी समय सरक कर बिजली के पंखा के पास पहुंच गया। उसी समय मासूम निर्वेश का सिर पंखा से छूने पर करंट लग गया। कुछ देर बाद मां ने उसे पंखा के पास पड़ा देखा। आननफानन में परिजन उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...