मिर्जापुर, जुलाई 13 -- मिर्जापुर। करंट से युवक की मौत मामले में चील्ह पुलिस ने रविवार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। चील्ह के चंदेल डड़िया गांव निवासी डाक्टर ने 12 जुलाई को नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध दी कि खेत की फसलों को पशुओं से बचाने के लिए तार बिछाए गए थे। उसमें करंट प्रवाहित किया गया था। शौच के लिए गए भाई की तार में प्रवाहित करंट से मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी इसी गांव निवासी सिद्धनाथ और केशव प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...