कोडरमा, सितम्बर 8 -- सतगावां। सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम कटैया में हाल ही में करंट से हुई मौत के मामले को लेकर मृतक नवलेश यादव की पत्नी रंजू देवी ने थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने किसी पर भी आरोप नहीं लगाया है। रंजू देवी ने लिखा है कि उनके पति खेत की ओर गए थे, जहां अर्थिंग से विद्युत करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। परीक्षण उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। तत्पश्चात स्थानीय मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...