भागलपुर, सितम्बर 22 -- थाना क्षेत्र के एक स्कूल के पास शनिवार को करंट से हुई किशोर की मौत की पहचान हो गई हे। किशोर ताड़र निवासी भीखन दास का पुत्र अमन कुमार (12) है। थाना आए उसके परिजनों ने बताया कि अमन अपनी मौसी के घर नदियामा गया था। वहां से वह बिना किसी को बताए निकल गया। रास्ते में एक स्कूल के पास कदम पेड़ पर कदम फल खाने के लिए चढ़ गया और हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...