मुरादाबाद, जुलाई 13 -- कुन्दरकी थाना क्षेत्र के गांव भीनकपुर कुलवाड़ा में रविवार सुबह ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान चार साल का मासूस ई-रिक्शा के पास पहुंचा तो करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर जा रही गांव की ही दस वर्षीय छात्रा को टेंपो ने रौंद दिया। अस्पताल ले जाने पर उसे भी मृत घोषित कर दिया। ढाई से तीन घंटे के अंदर में मासूम और छात्रा की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शवों को सुपुर्दे खाक कर दिया। कुन्दरकी थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर कलवाड़ा निवासी मोहम्मद इसरार ई-रिक्शा चलाता है। शनिवार को दिनभर ई-रिक्शा चलाने के बाद देर रात उसने ई-रिक्शा को चार्जिंग में लगा दिया था। रविवार सुबह इसरार का चार वर्षीय बेटा आरब खेलते हुए ई-रिक्शा के पास पहुंच गया उसने चार्जर को हाथ से पकड़ लिया...