सोनभद्र, सितम्बर 9 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली मोहाल वार्ड छह में मंगलवार की शाम करेंट से महिला और उसके भतीजे की मौत हो गई। वह भतीजे को बचाने में खुद भी करंट की चपेट में आ गई। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली मोहाल वार्ड छह निवासी 43 वर्षीय नीतू चौबे पत्नी राजू चौबे मंगलवार की शाम लगभग पौने सात बजे घर में काम कर रही थी। इसी दौरान उनका भतीजा पांच वर्षीय धु्रव पुत्र आनंद चौबे घर में खेलते खेलते वह कूलर के पास पहुंचा। कूलर चल रहा था, जैसे ही उसने कूलर को छुआ वह करंट की चपेट में आ गया। यह देख उसकी बड़ी मम्मी नीतू चौबे दौड़कर उसे बचाने के लिए गई। उन्होंने बच्चे को जैसे ही पकड़ा खुद भी करंट की चपेट में आ गई। जब घर के अन्य सदस्यों की निगाह उनके उपर पड़ी तो उन्होंने तत्काल कूलर का तार निकाला। तब तक दोनों अचेत हो गए...