संभल, जून 15 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के लालपुर तितरी गांव में पांच जून को कैला देवी विद्युत उपकेंद्र की लाइन पर काम करते समय मजदूर के करंट लगने से मौत हो गई थी। जहां लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने उपकेंद्र पर विरोध करते हुए हंगामा किया था। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। कैला देवी थाना क्षेत्र के चंदन काटी गांव निवासी रोहतास पुत्र अशोक की नई लाइन खींचते समय करंट लगने से मौत हो गई थी। युवक की मौत पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया था। उसके बाद पुलिस ने तहरीर पर एसडीओ, जेई, एसएसओ, एनसीसी ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसमें शनिवार को कैला देवी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार का चालान कर दिया। वहीं पकड़े गए आरोपी...