सहारनपुर, अगस्त 28 -- बुधवार सुबह गांगनोली में चारा चर रहे दो दूधारू पशुओं की दो दिनों से टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आकर मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ मौके पर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मामले की जानकारी विधुत विभाग को दी। एसडीओ द्वारा उचित मुआवजा दिलाए जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। उत्तराखंड के इमली खेड़ा निवासी बाली गांव-गांव घूम कर लोहे का सामान बनाकर बेचने का काम करता है। बीते करीब दो माह से वह परिवार सहित गांगनोली में डेरा डाले हुए था। बुधवार सुबह परिवार की महिलाएं शुगर मिल रोड पर भैंस चरा रही थी। तभी करीब दो लाख रुपये कीमत की दोनों भैंस सड़क किनारे ही दो दिनों से टूटे पड़े विद्युत तारों की चपेट में आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई। दुधारू पशुओं की मौत की सूचना मिलते ही भाकि...