जहानाबाद, अक्टूबर 5 -- थाना क्षेत्र के महमदपुर ग्राम में रविवार की सुबह हुआ दर्दनाक हादसा रास्ते में ट्रांसफार्मर के पास लटक रहे जर्जर हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आई महिलाएं करपी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के महमदपुर ग्राम में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो महिलाएं हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आ गईं। हादसे में 50 वर्षीया गायत्री देवी पति बाखोरी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 45 वर्षीय इंदु देवी पति कमलदेव सिंह गंभीर रूप से झुलस गईं। ग्रामीणों के अनुसार दोनों महिलाएं खेत में काम करने जा रही थीं। इसी दौरान रास्ते में ट्रांसफार्मर के पास लटक रहे जर्जर हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से दोनों करंट की चपेट में आ गईं। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी पहुंचाया, जहां चिकित...