गंगापार, सितम्बर 13 -- बिजली का जर्जर तार टूटने से झुलसे धनंज्जय पांडेय निवासी बेरी व ओम प्रकाश निवासी इसौटा ने जेई व लाइन मैन को जिम्मेदार ठहराते हुए दोनों के खिलाफ मेजा थाने में तहरीर दी है। कहा कि उन दोनों की लापरवाही से कोहड़ार बाजार में पोल में लगाया गया जर्जर तार टूट कर गुरूवार की रात उन लोगों के उपर गिरा था। बताया कि दो दिन पहले लोगों ने जर्जर तार के स्थान पर दूसरा तार लगाए जाने की बात कह रखी थी, किसी ने ध्यान नहीं दिया। यदि जर्जर तार को समय रहते ठीक कर लिया गया होता तो इतनी बढ़ी घटना न होती। बेरी गांव निवासी धनंज्जय पांडेय अपने मित्र ओम प्रकाश निवासी इसौटा के साथ दो दिन पूर्व गुरुवार की रात कोहड़ार बाजार से घर के लिए चले तो रास्ते में पुराने पेट्रोल पंप के पास स्थित चार सौ केवीए के ट्रांसफार्मर से निकली केबल दोनों के ऊपर गिर पड़ी। इस ...