बगहा, जून 7 -- नरकटियागंज। नगर के हरदिया चौक के समीप माल वाहक ट्रक पर चढ़े खलासी की विधुत स्पर्शाघात से मौत हो गयी। मृतक महाराष्ट के लातूर जिला निवासी पिंटू कुमार (40) था। बताया जाता है कि महाराष्ट्र से आए ट्रक पर खलासी चढ़ रहा था।इसी क्रम में वह विधुत तार की चपेट में आ गया।आनन फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया गया।थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...