मधुबनी, सितम्बर 16 -- बासोपट्टी,निज संवाददाता। बिस्फी बाजार के हनुमान मंदिर के निकट सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। कपड़ा व्यवसायी सह खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद के भतीजे विनीत प्रसाद(50 वर्ष) की मौत 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से हो गई। घटना सुबह करीब 6 बजे हुई, जब उनके छत के उपर से होकर गुजर रही 11 हजार वोल्ट की तार का संपर्क उनके घर से हो गया। बारिश के कारण तार में शॉट सर्किट होने से उनके घर के बोर्ड में आग लग गयी। आग को बुझाने के प्रयास में वह बिजली की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा होते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े और आनन-फानन में विनीत प्रसाद को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर के फैलते ही पूरे प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही खजौली विधायक अरुण शंक...