जहानाबाद, जून 7 -- अरवल, निज संवाददाता। बिजली के करंट लगने से एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी हालत में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में परिजनों के द्वारा पहुंचाया गया। पहली घटना वासिलपुर गांव में हुई। जहां घर में काम करने के दौरान अनीता देवी बिजली के करंट की चपेट में आ गयी। वहीं दूसरी घटना में 13 वर्षीय हेमराज कुमार घायल हो गया। घायल किशोर आरा जिले के सहार थाना क्षेत्र के गुलजारचक का रहने वाला है। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन आर्यभट्ट ने बताया कि अनीता देवी खतरे से बाहर है। वहीं हेमराज कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उच्च इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...