पूर्णिया, अक्टूबर 11 -- केनगर, एक संवाददाता।चम्पानगर थानाक्षेत्र के वार्ड संख्या आठ स्थित चम्पानगर गांव में शुक्रवार सुबह 27 वर्षीय श्रमिक रोहित राय की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई। परिजन उसे बचाने की आखिरी उम्मीद में तांत्रिक के पास ले गए, लेकिन वहां भी उसे मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार रोहित घर में अकेला था। जब अचानक वह बिजली की चपेट में आ गया। परिजन उसे तुरंत जीएमसीएच पूर्णिया ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन डॉक्टरों की बात मानने को तैयार नहीं थे और अंतिम उम्मीद के तौर पर अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र स्थित मझलत्ता गांव के एक तांत्रिक के पास ले गए। हालांकि तांत्रिक ने भी रोहित को मृत ही बताया। शव के घर लौटते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। मृतक के पिता गिरजानंद राय, मां माखन देवी, पत्नी टुनटुन दे...