गढ़वा, सितम्बर 22 -- रमना। थाना क्षेत्र स्थित परसवान पावर सब स्टेशन में कार्यरत ऑपरेटर 30 वर्षीय मंजूर अंसारी की मौत रविवार को स्नान करने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार के स्पर्श में आने से मौके पर ही हो गई है। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मंजूर को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृतय घोषित कर दिया| मृतक मेराल थाना क्षेत्र के पचफेड़ी गांव का रहने वाला था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...