कटिहार, जुलाई 16 -- अमदाबाद। मंगलवार को बैरिया पंचायत में बिजली लाइन जोड़ने के दौरान मिस्त्री छक्कू शाह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार वह पोल पर चढ़कर लाइन जोड़ रहे थे, तभी अचानक करंट लगने से वहां पोल से नीचे गिर पड़े। स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों द्वारा उन्हें तुरंत अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल, कटिहार रेफर कर दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जयकुमार ने बताया कि छक्कू शाह की जांघ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है। बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इधर, परिजनों ने बताया कि कटिहार सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए उन्हें केएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...