हाथरस, सितम्बर 9 -- हाथरस। अलीगढ़ रोड के तमन्ना गढ़ी में बंदरों से बचने के चक्कर में प्लंबर व उसकी पत्नी 11 हजार की लाइन में की चपेट में आ गए। दोनों को मोहल्ले के लोग आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने प्लंबर को मृत घोषित कर दिया। वहीं पत्नी को गंभीर रात में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। प्लंबर की मौत से परिवार में मचा कोहराम, पोस्टमार्टम हाउस पर गांव व परिवार के लोगों की भीड़ लग गई। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सीर निवासी 40 वर्षीय अजय कुमार पुत्र हरीशंकर तमंन्ना गढ़ी में किराए के मकान में अपनी 35 वर्षीय पत्नी नंदिनी व चार बच्चों के साथ रहते थे। वह प्लंबर का काम करता था। किराए के मकान की छत से 11 हजार की बिजली की लाइन गुजर रही है। मंगलवार की सुबह छत पर आए बंदरों ने नंदिनी पर हमला कर दिया। पति अपनी पत्नी को बंदरों से ...