मोतिहारी, सितम्बर 24 -- घोड़ासहन,निप्र। भेलवा बाजार पर करंट की चपेट में आ जाने से मंगलवार को 30 वर्षीय संजीव कुमार सिंह की मौत हो गयी। संजीव कुमार सिंह भेलवा रूईहट्टा निवासी नन्हक सिंह के पुत्र बताये गये हैं जो भेलवा बाजार पर पान व बिस्किट आदि की दुकान चलाते थे। सुबह दुकान का शटर खोलने के क्रम में बिजली का तार शटर में उलझ गया और नंगा तार शटर के सम्पर्क में आ जाने से वे करंट की चपेट में आ गये। परिजन आनन फानन उन्हें ईलाज के लिए मोतिहारी ले गये लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि परिजनों ने मोतिहारी से ही उन्हें सूचना दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है। मृतक संजीव कुमार सिंह की तीन अबोध बेटियां ही हैं और पत्नी ज्योति कुमारी जीविका में मामूली मानदेय पर सीएनआरपी का काम करती है। इस मौत से परिवार पर दुखो...