आगरा, जून 15 -- शनिवार शाम को बैंड में लेबर का कार्य करने गए किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बैंड संचालक और लेबर ठेकेदार किशोर के शव को घर छोड़ गए। परिजनों ने एसएनएमसी में भर्ती कराया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। रिपोर्ट के अनुसार किशोर की मौत करंट लगने हुई है। मृतक गुलशन (15) पुत्र बंटी निवासी नरीपुरा के चचेरे भाई गौरव ने बताया कि शनिवार शाम बैंड संचालक और लेबर ठेकेदार उनके भाई को घर से मजदूरी कराने को लेकर गए थे। बैंड कमाल खां का है। शंकरगढ़ की पुलिया के आसपास बजना था। देर रात करीब 11 बजे ठेकेदार और बैंड संचालक गुलशन को लेकर घर आए। उसके होठ नीले पड़े थे। हाथ में चोट का निशान था। छाती के निचले हिस्से में कट का निशान था। वह बोल नहीं रहा था। आरोपित गुलशन को छोड़ कर चले गए। परिजनों ने पुलिस ...