अररिया, दिसम्बर 26 -- कुमारखंड, निज संवाददाता प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर महेश पंचायत में बुधवार शाम बिजली के स्पर्श में आने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार पंचायत के वार्ड 12 निवासी वीरेंद्र राय का 15 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार राय गुरुवार की शाम अपने घर में लगे बिजली में आई खराबी को ठीक कर रहा था। इसी दौरान करंट वाली कटे बिजली के तार के स्पर्श में आ जाने से वह मूर्छित हो गया। इस दौरान किसी की नजर उस पर नहीं जा सकी। काफी समय गुजरने के बाद जब घर के लोग उन्हें घर में बेहोश हालात मे पाया तो उन्हें आनन फानन में कुमारखंड सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। मधेपुरा जाते समय रास्ते में ही किशोर की मौत हो गई। इस संबंध में कुमारखंड में कार्यरत ईएमटी पवन क...