गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- गाजियाबाद। घूकना में मंगलवार सुबह छत पर कपड़े सूखा रही छात्रा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने उसे उपचार के लिए एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत होने पर छात्रा को दिल्ली रेफर कर दिया। घूकना की रहने वाली 17 साल की प्रीति 11 कक्षा की छात्रा है। प्रीति मंगलवार सुबह घर की छत पर कपड़े सूखा रही थी। इसी दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई।वह गंभीर रूप से कई जगह से झुलस गई। शोर-शराबा होने पर परिजन छत पर पहुंचे। छात्रा को परिजन आनन फानन में उपचार के लिए एमएमजी अस्पताल लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घूकना के कई लोगों ने बताया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ तभी घरों में ज्यादा वोल्टेज आने ...