सहारनपुर, जनवरी 28 -- नगर की बाला जी विहार कॉलोनी में बिजली के खंभे में अचानक उतरे करंट की चपेट में आकर एक गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई। हिंदू संगठनों के लोगों ने नगर पंचायत की मदद से गड्ढा खुदवाकर गोवंश को दबवाया। बुधवार की सुबह सहारनपुर रोड स्थित बालाजी विहार कॉलोनी में लगे एक खंभे में करंट उतर गया। तभी वहां से गुजर रहा बेसहारा गोवंश उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर कॉलोनीवासी मौके पर एकत्र हो गए। वहीं हिंदूवादी संगठनों के लोगों के साथ मिलकर गड्ढा खुदवाकर गोवंश को दबवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...