बुलंदशहर, जनवरी 4 -- क्षेत्र के मोहल्ला विकास नगर निवासी सपना ने बताया कि उनके भाई 27 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र सोहनलाल विगत 31 दिसंबर को पंचवटी कालोनी के निकट मजदूरी करने के लिए गया था। जहां एक नववर्ष के उपलक्ष्य पर सजावट का कार्य जा रहा था। वहां कार्य करते समय वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया। आननफानन में उसे कैलाश अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकाें ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में परिजनों ने कोतवाली खुर्जा नगर में पहुंचकर आर्थिक मदद दिलाने की मांग की। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर एक दूसरे की बातों पर सहमति जताने की बात रखी। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी सहमति पर वार्ता हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...