महोबा, दिसम्बर 22 -- कबरई, संवाददाता। हाईटेंशन लाइन में काम करते समय संविदा लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों से सुरक्षा मानकों के पालन में लापरवाही के आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग उठाई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। कबरई विद्युत सब स्टेशन में तैनात संविदा लाइनमैन 36 वर्षीय वीरपाल उर्फ वीरु पुत्र संतु निवासी महेबा रविवार को मकरबई में हाइड्रा में चढ़कर बिजली मरम्मत का काम कर रहा था। एकाएक करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई। घटना के बाद हाइवा चालक मौके से रफूचक्कर हो गया। सूचना के बाद भी मौके पर विभागीय अधिकारियों के घंटों न पहुंचनें पर परिजनों ने नाराजगी जाहिर की। बाद में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। अवर अभियंता संतोष कुमार का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है। उच...