सीवान, जून 8 -- लकड़ी नबीगंज। थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आकर एक लाइनमैन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी लाइनमैन स्थानीय थाना क्षेत्र के परौली बली टोला के बिशुनदेव राय का पुत्र मुन्ना यादव है। बताया जाता है कि घटना तब घटित हुई जब लाइनमैन बिजली के पोल पर गड़बड़ी दूर करने के लिए चढ़ा था। इस दौरान लाइनमैन बिजली करंट की चपेट में आ गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लाइनमैन को इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...