गंगापार, सितम्बर 2 -- चिल्लागौहानी गांव में मंगलवार को सुबह दो मंजिला मकान की छत की पानी निकासी नहीं हो पा रही थी। पाइप की सरिया से सफाई करते समय तार से छू गया। करंट की चपेट में आने से युवक झुलस गया। इससे उसकी मौत हो गई। साथ ही बचाव करते समय पिता और भाई भी गंभीर रूप से झुलस गए। युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लालापुर थाना क्षेत्र के चिल्ला गोहानी गांव निवासी राम भवन यादव राजकीय मुद्रणालय, लखनऊ में बाबू के पद पर कार्यरत हैं। गांव में ही राधा कृष्ण इंटर कॉलेज के नाम से उनका विद्यालय भी है। मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे राम भवन यादव का 23 वर्षीय बेटा दिव्यांशु उर्फ विभु यादव दो मंजिला मकान की छत पर गया तो वहां पानी भरा देखा। पानी की निकासी के लिए लगी पाइप जाम थी। जिसके चलते वह करीब 20 फीट की सरिया ...