कौशाम्बी, अक्टूबर 1 -- पइंसा, हिन्दुस्तान संवाद पइंसा थाना क्षेत्र के कुंड्रावी गांव के समीप बुधवार दोपहर हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटमापुर चौराहे पर शव रखकर सिराथू-धाता मार्ग जाम कर दिया। हंगामे ही सूचना पर पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस करीब ढाई घंटे बाद समझा-बुझाकर मार्ग बहाल करा सकी। इससे पहले जाम में फंसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मृतक के पिता ने जेई, एसएसओ, लाइनमैन समेत अन्य विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है। पइंसा के कैमा गांव का 35 वर्षीय शिवपूजन पुत्र गंगादीन किसानी करता था। बुधवार की दोपहर वह किसी काम से पैदल घटमापुर बाजार जा रहा था। परिजनों का आरोप है कि कुंड्रावी गांव स्थित नहर के समीप आंध...