सिद्धार्थ, अगस्त 21 -- डुमरियागंज। क्षेत्र के सिकहरा कोहड़ा गांव में सड़क किनारे लगे बिजली पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर एक भैंस की मौत हो गई। इससे ग्रामीणों में रोष है। सिकहरा कोहड़ा गांव निवासी भक्कू विश्वकर्मा गुरुवार को दोपहर में डुमरियागंज-बेंवा मार्ग पर सिकहरा गांव के तालाब से भैंस नहलाकर घर ले जा रहा था। भैंस सड़क किनारे हरी घास चरते हुए बिजली के सीमेंट पोल के पास पहुंची और सपोर्ट तार से टकरा गई। इसमें उतरे करंट की चपेट में आने से वह छटपटा कर जमीन पर गिर पड़ी। जब तक तार पर लकड़ी का डंडा मारकर हटाने की कोशिश भैंस मालिक व अन्य लोग करते तब तक उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी होते ही एकत्रित ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए रोष जताया। उन्होंने उच्चाधिकारियों से भैंस मालिक को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

हिंदी हि...