सोनभद्र, अक्टूबर 28 -- म्योरपुर,हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुंडाडीह गांव में सोमवार को उस समय मातम छा गया जब एक पांच वर्षीय बालक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। खैराही गांव निवासी पांच वर्षीय अभि पुत्र दयाशंकर, अपनी मां के साथ छठ पर्व मनाने के लिए नानी के घर कुंडाडीह आया हुआ था। सोमवार को वह घर के सामने खेल रहा था। उसी दौरान सबमर्सिबल पंप से पाइप द्वारा पानी सप्लाई की जा रही थी, पास में इन्वर्टर रखा हुआ था। अचानक पानी की पाइप में करंट प्रवाहित हो गया। मासूम ने जैसे ही पाइप को छुआ, वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही अचेत हो गया। परिजन तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर लेकर पहुंचे जह...