उन्नाव, जुलाई 14 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के पटकापुर गांव के रहने वाले फैक्ट्री मजदूर की रविवार दोपहर बाद करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के पटकापुर गांव के रहने वाला वृद्ध राज बहादुर यादव नेहरुबाग स्थित गत्ता फैक्ट्री में मजदूरी करता था। रविवार दोपहर बाद वृद्ध बिजली बोर्ड में पंखा का प्लग लगा रहा था। इसी दरम्यान करंट की चपेट में आने से अचेत होकर घर में गिर गए। घर वालों ने देखा तो किसी तरह बिजली सप्लाई बंद कर अलग किया। उसके बाद भाई अमोल राजबहादुर को लेकर जिला अस्पताल की इमर्जेंसी पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलने पर बेटा सुनील कुमार बेहाल हो गया। वृद्ध की पत्नी चंदावती की ढाई द...