प्रयागराज, अगस्त 24 -- थाना क्षेत्र के यादव चौराहे पर निर्माणाधीन मकान में काम करते समय पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आने से प्लंबर की मौत हो गई। मृतक के भाई ने शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उतरांव के कैथवल गांव निवासी 32 वर्षीय सुशील कुमार कुशवाहा पुत्र अवधेश कुमार प्लंबर था। परिजनों के अनुसार, सुशील रविवार को काम के दौरान मकान के बाहर बिजली के पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आ गया। साथ में काम कर रहे मजदूर उसे एसआरएन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने सुशील को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...