लातेहार, जून 18 -- चंदवा, प्रतिनिधि। अलौदिया पंचायत अंतर्गत टुढ़ामू गांव में करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक पशु की मौत मंगलवार की दोपहर बाद हो गई। पशु मालिक विजय उरांव ने बताया कि मंगलवार की दोपहर बाद हल्की बारिश हो रही थी। उनका बैल घर के समीप चर रहा था। इसी क्रम में उनका पशु ट्रांसफार्मर के समीप के अर्थिंग के तार से सट गया, उसमें करंट प्रवाहित था। करंट के कारण वहीं उसकी मौत हो गई। खेती बारी का समय शुरू हो चुका है ऐसे में उसके बैल के मरने से उसकी कमर टूट गई है। उन्होंने बिजली विभाग से मदद की गुहार लगाई है। सूचना के बाद उप प्रमुख अश्विनी मिश्र घटनास्थल पहुंचे व मामले की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पशु मालिक को मुआवजा भुगतान दिलाने की कोशिश जल्द से जल्द की जाएगी। उन्होंने बताया कि गांव में बिजली के प्रवाहित तार का खस्ता हाल ...