लखनऊ, अक्टूबर 5 -- मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के दहियर में धार्मिक आयोजन में लाइट दुरुस्त करते समय करंट की चपेट में आने से 28 वर्षीय टेंट कर्मचारी अर्जुन गम्भीर रुप से झुलस गया। परिजन उसे ट्रामॉ सेंटर ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दहियर में इन दिनों धार्मिक आयोजन चल रहा है। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद टेंट कर्मचारी बिजली की लाइटे बंद कर रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह लोहे की सीढ़ी से नीचे गिरकर गम्भीर रुप से झुलस गया। परिजन उसे ट्रामॉ सेंटर ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...