प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 11 -- दिलीपपुर क्षेत्र के शीतलागंज का रहने वाले 30 वर्षीय अनिल मोदनवाल की रखहा बाजार में कन्धई रोड पर बिजली उपकरण की दुकान है। वहां वह रिपेयरिंग का भी काम करता है। रविवार शाम करीब चार बजे वह दुकान में बिजली का उपकरण की मरम्मत कर रहा था। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और झुलस गया। आसपास वाले दुकानदारों ने इसकी सूचना उसके भाई रामबाबू को दी। परिजनों ने उसे राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...