औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर-20 के अजमेर नगर में गुरुवार को एक किशोर बिजली करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। घायल की पहचान मो. नसीम के पुत्र मो. वसीम के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार घर के किसी बच्चे का दस रुपये का सिक्का छत पर बने एस्बेस्टस पर गिर गया था। वसीम उसे निकालने के लिए ऊपर चढ़ा, इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। घर के समीप से ही 33 हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में वह आ गया। घटना के बाद परिजन तत्काल उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। बताया कि घायल मो. नसीम के पिता टोटो चला कर परिवार का भरण पोषण करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...