गुमला, मई 30 -- भरनो। प्रखंड के करंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कठैतकुरा,पातुटोली,जोरेया पुरनाडीह और अलमोड़ा गांव में बुधवार की रात एक जंगली हाथी ने जमकर तांडव मचाया। हाथी ने इन गांवों के बुधु मुंडा,अर्जुन गोप,ठेपई खड़िया व किशोर मुंडा के मिट्टी के घरों को तहस-नहस कर दिया। साथ ही घरों में रखे कई क्विंटल अनाज भी खा गया। ग्रामीणों ने मशाल जलाकर हाथी को भगाया। यह वही हाथी है जो पिछले तीन-चार दिनों से करंज और भरनो थाना क्षेत्र में ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचा रहा है। वन विभाग बसिया को सूचना देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे ग्रामीण रातभर सतर्क रहने को मजबूर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...