गुमला, दिसम्बर 31 -- रायडीह। नव प्राथमिक विद्यालय करंजटोली केमटे की प्रधानाध्यापिका अनिता मिंज का बुधवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनके असामयिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और शिक्षिका का पूरा परिवार गहरे सदमे में है। जानकारी के अनुसार केमटे निवासी और नव प्राथमिक विद्यालय करंजटोली की पारा शिक्षिका अनिता मिंज मंगलवार को अपने भाई की बेटी के लोटापानी कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। कार्यक्रम के बाद वे रात्रि में अपने पैतृक आवास केमटे लौटकर विश्राम करने चली गईं। बुधवार सुबह जब वे काफी देर तक नहीं उठीं, तो परिजनों ने उनके कमरे में जाकर देखा, जहां वे अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पाई गईं।घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनके निधन पर बीपीओ अभिजित सेन, लेखापाल विजय पॉल लकड़ा, एमडीएम प्रभारी तौहिद आलम, आभा गुप्ता व जयमंती...