विकासनगर, जून 10 -- तहसील क्षेत्र के चुन्हौ गांव में नवनिर्मित कयलु देवता मंदिर में मंगलवार को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद भंडाने का आयोजन किया गया। बता दें कि समस्त चुन्हौ ग्रामवासियों ने कयलु देवता के पुराने मंदिर को तोड़कर नए दिव्य एवं भव्य मंदिर का निर्माण किया है। नवनिर्मित मंदिर में कयलु देवता की पुरानी मूर्ति के साथ नई मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कर विधिवत पूजा अर्चना की गई। प्रत्येक घर से एक व्यक्ति ने उपवास रखकर पूजा पाठ एवं हवन यज्ञ किया। पंडित शोभाराम उनियाल ने मंत्रोचारण के साथ पूजा पाठ का कार्य सम्पन कराया। भण्डारे का कार्यक्रम चुन्हौ गांव की समस्त लड़कियों और ध्याटुड़ियों की ओर से रखा गया। सभी ध्याटुडियों ने एक जैसी जौनसारी वेशभूषा पहनकर अपनी संस्कृति और एकता का परिचय दिया। सुबह से ही मंदिर में भेंट चढ़ाने के ...