गया, अक्टूबर 24 -- कम से कम तीन बार प्रस्तुत करना होगा खर्च का ब्योरा अभ्यर्थी को स्वयं या प्राधिकृत व्यक्ति से अधिकारी के समक्ष पेश करना होगा रजिस्टर विधानसभा वार तय की गई है खर्च ब्योरा जमा करने की तिथि - बैठक गया जी, प्रधान संवाददाता चुनाव के दौरान कम से कम तीन बार खर्च का ब्योरा व्यय प्रेक्षक के पास प्रस्तुत करना होगा। शुक्रवार को गया जिला परिषद के सभागार में आयोजित बैठक में व्यय प्रेक्षक मानसी सिंह ने इसकी जानकारी दी। बैठक जिला निवार्चन पदाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में हुई। इसमें विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यर्थी और प्राधिकृत अभिकर्ता शामिल हुए। मानसी सिंह ने अपने संबोधन में निर्वाचन आयोग के चुनाव व्यय से संबंधित अनुदेशों के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी। साथ ही अनुदेशों के ससमय और समुचित अनुपालन पर जोर दिया। बैठक में नोडल पदाधि...